PM Modi ने Ukraine President Zelenskyy से की बात, Russia पर क्या हुई चर्चा | वनइंडिया हिंदी *News

2022-10-05 1,838

रूस और यूक्रेन (Russi Ukraine War)के बीच पिछले 7 महीने से जंग जारी है. इस बीच मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी और (PM Modi) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के बीच फोन पर बातचीत हुई है.इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर चर्चा हुई. पीएम मोदी(Narendra Modi) ने इस लड़ाई को खत्म करके बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर बढ़ने की जरूरत को दोहराया. वहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. उन्होंने पीएम मोदी को यह भी बताया कि मौजूदा स्थिति में वे रूसी सरकार से बातचीत नहीं करेंगे.

#RussiaUkraineWar #PMModi #PresidentZelenskyy

Volodymyr Zelenskyy, President of Ukraine , Ukraine , PM narendra modi, PM modi, pm modi phone call with Zelenskyy , russia, Ukraine russia war, Vladimir Putin, russia president,"Russia Ukraine War, Volodymyr Zelenskyy, PM Modi, Vladimir Putin, Zelenskyy Talked To PM Modi, Ukrainian President, Volodymyr Zelenskyy News,Narendra Modi, Russia,रूस-यूक्रेन वॉर,oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़